• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Husband
Written By
Last Modified: मुरैना (मप्र) , सोमवार, 2 मई 2016 (16:08 IST)

मासूम पुत्र को फांसी पर झुलाया, फिर पति-पत्नी ने लगा ली फांसी

Husband
मुरैना (मप्र)। जिले के धर्मगढ़ गांव में रविवार शाम एक दंपति ने पहले अपने 7 वर्षीय मासूम पुत्र को फांसी पर लटकाया फिर खुद फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। दंपति द्वारा खुदकुशी करने के पीछे पारिवारिक संपत्ति के बंटवारे का विवाद बताया जा रहा है।

 
अम्बाह के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) किशोर सिंह ने सोमवार को बताया कि धर्मगढ़ निवासी पूरन सिंह कुशवाहा (27) का पैतृक संपत्ति को लेकर अपने पिता महेंद्र सिंह से विवाद चल रहा था। मृतक पूरन अपने हिस्से की जमीन बेचकर बाहर धंधा करने जाना चाहता था, लेकिन उसका पिता उसका हिस्सा देने को तैयार नहीं था।
 
सिंह के अनुसार रविवार शाम पूरन के अन्य घर वाले कहीं बाहर गए थे तभी मौका पाकर दुखी दंपति पूरन (27) और उसकी पत्नी सीमा (25) ने पहले अपने पुत्र अंशुल को फांसी के फंदे पर झुलाकर मार डाला फिर दंपति ने खुद भी फांसी पर झूलकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
 
एसडीओपी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों लोगों के शव को फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। पुलिस मामला दर्ज कर विस्तृत जांच कर रही है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सिंहस्थ की निशा पर टंके शब्दों के सितारे