शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. SecurityForce
Written By
Last Updated : बुधवार, 7 जुलाई 2021 (08:29 IST)

सुरक्षाबलों के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, हिजबुल का टॉप कमांडर मुठभेड़ में ढेर

सुरक्षाबलों के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, हिजबुल का टॉप कमांडर मुठभेड़ में ढेर | SecurityForce
श्रीनगर। सुरक्षाबलों की उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा में क्रालगुंड के पाजीपोरा-रेनान इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई। पुलिस सूत्रों ने कहा है कि सेना की 32आरआर और सीपीआरटी की 92 बीएन की संयुक्त टीम इलाके में संयुक्त ऑपरेशन चला रही है। खुफिया इनपुट्स के आधार पर सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी जिसके बाद सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

 
सुरक्षाबलों ने इलाके में छिपे हुए आतंकियों की तरफ से हुई गोलीबारी का मजबूती से जवाब दिया। इस मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। आईजीपी कश्मीर ने बताया है कि इस मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के सबसे पुराने और शीर्ष कमांडरों में से एक मेहराजुद्दीन हलवाई उर्फ उबैद को ढेर कर दिया गया है। वह कई आतंकी वारदातों में शामिल रहा है, यह एक बड़ी कामयाबी है।
 
जम्मू में एयरफोर्स स्टेशन पर हाल ही में ड्रोन से हुए आतंकी हमले के बाद श्रीनगर, राजौरी और कठुआ में पहले से ही ऐसी वस्तुओं के इस्तेमाल पर पाबंदी लगा दी गई है। बारामूला में ड्रोन कैमरा या ऐसी चीजें रखने वाले लोगों को उन्हें स्थानीय थाने में जमा कराने को कहा गया है।
ये भी पढ़ें
पूर्व केंद्रीय मंत्री की पत्नी की हत्या, घर में काम करने वाला धोबी गिरफ्तार