शनिवार, 7 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Himachal heavy rain likely till August 7
Last Updated : शनिवार, 3 अगस्त 2024 (17:19 IST)

हिमाचल में 7 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना, 190 सड़कों पर यातायात अवरुद्ध

हिमाचल में 7 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना, 190 सड़कों पर यातायात अवरुद्ध - Himachal heavy rain likely till August 7
Himachal heavy rain: हिमाचल प्रदेश (Himachal heavy) में पिछले 4 दिन से लगातार हो रही बारिश (rain) के कारण राज्य में 190 से अधिक सड़कों पर यातायात अवरुद्ध हो गया है। वर्षा के कारण राज्य के अधिकांश हिस्से प्रभावित हुए हैं। स्थानीय मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में 7 अगस्त तक भारी बारिश का 'येलो' अलर्ट जारी किया है।
 
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र, शिमला द्वारा शनिवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक राज्य में जिन 191 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही अवरुद्ध हुई है उनमें से 79 मार्ग मंडी में, 38 कुल्लू में, 35 चंबा में और 30 शिमला में हैं। कांगड़ा में 5, किन्नौर तथा लाहौल और स्पीति जिलों में 2-2 सड़क मार्गों पर यातायात बाधित हो गया है।

 
केंद्र ने बताया कि अब तक राज्य में बिजली के 294 ट्रांसफार्मर और 120 जलापूर्ति योजनाएं बाधित हुई हैं। हिमाचल सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने शुक्रवार को बताया कि निगम ने कुल 3,612 मार्गों में से 82 पर बस सेवाएं निलंबित कर दी हैं।

 
हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश जारी रही। शुक्रवार शाम से जोगिंदरनगर में सबसे अधिक 85 मिमी बारिश हुई। इसके बाद गोहर (80 मिमी), शिलारू (76.4 मिमी), पावंटा साहिब (67.2), पालमपुर (57.2 मिमी) धर्मशाला (55.6 मिमी) और चौपाल (52 मिमी) में बारिश हुई। अधिकारियों के अनुसार हिमाचल प्रदेश में 27 जून को मानसून की शुरुआत होने से लेकर 1 अगस्त तक बारिश से संबंधित घटनाओं में 77 लोगों ने अपनी जान गंवाई है और राज्य को 655 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
ग़ाज़ा : हेपेटाइटिस-A बीमारी के मामलों में भयानक उछाल