मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. hate speech Haridwar Dharmasansad
Written By एन. पांडेय
Last Modified: बुधवार, 29 दिसंबर 2021 (22:41 IST)

हरिद्वार की धर्मसंसद : सामने आया हेट स्पीच का नया Video, फिर शुरू हुआ बवाल

हरिद्वार की धर्मसंसद : सामने आया हेट स्पीच का नया Video, फिर शुरू हुआ बवाल - hate speech Haridwar Dharmasansad
हरिद्वार। धर्मसंसद हेट स्पीच मामले से जुड़ा एक नया वीडियो सामने आने के बाद हरिद्वार धर्म संसद से जुड़े साधु-संत पुलिस अधिकारी को क्रॉस एफआईआर दर्ज कराने पुलिस कोतवाल के साथ मुलाक़ात करते दिखाई दिए। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने से फिर यह मामला सुर्खियों में आ गया है।

वीडियो में पूजा शकुन पांडे उर्फ 'साध्वी अन्नपूर्णा' पुलिस अधिकारी को शिकायत पत्र देते हुई कह रही हैं कि 'आपको संदेश देना चाहिए कि आप पक्षपाती नहीं हैं, वहीं तभी  बगल में खड़े यति नरसिंहानंद पुलिस अधिकारी को कहते हैं कि यह हमारा लड़का है हमारी ही तरफ होगा।

इस बात पर सभी हंसी के ठहाके लगा रहे हैं। पुलिस अधिकारी भी उनके साथ ठहाके लगाते दिखाई दे रहे हैं। बीते दिनों हरिद्वार में धर्मसंसद के बाद जो भड़काऊ भाषण दिए गए, उसने पूरे देश ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सुर्खियां बंटोरी।

आयोजन के चार दिन के बाद किसी हरिद्वार निवासी गुलबहार खान की तरफ से एक शिकायत दर्ज की गई जिसमें जांच के बाद पुलिस ने शिकायत की विवेचना कर मामले में दो और कथित संतों के नाम जोड़ दिए। इसके बाद मंगलवार को कथित साधु-संत फिर हरिद्वार में एकत्रित हुए। उन्होंने एस मुकदमे के खिलाफ क्रॉस एफआईआर दर्ज करने के लिए कोतवाली का रुख किया और कोतवाल को वे अपने प्रभाव में लेते दिखाई दिए।
 
सोशल मीडिया पर इसको लेकर उठे बवंडर के बाद अब हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने हेट स्पीच के आरोपी वसीम रिजवी उर्फ़ जितेन्द्र नारायण त्यागी और साध्वी अन्नपूर्णा को समन किया है जबकि तीसरे आरोपी धर्मदास को अभी समन नहीं किया गया। पुलिस कह रही है कि मामले के सभी एंगल की तफ्तीश कर ही क्रॉस एफआईआर होगी या नहीं इसका फैसला होगा।

सनातन धर्म की रक्षा और संवर्धन के लिए धर्मनगरी हरिद्वार के वेद निकेतन धाम में 17 से 19 दिसंबर तक तीन दिवसीय धर्म संसद हुई थी। धर्म संसद में वक्‍ताओं पर कथित तौर पर एक विशेष समुदाय के खिलाफ हिंसा की पैरवी की और 'हिंदू राष्‍ट्र' के लिए संघर्ष के आह्वान करते हुए वीडियो टेनिस खिलाड़ी मार्टिना नवरातिलोवा जैसी हस्तियों ने भी ट्वीट किए थे।

इसके बाद सवालों के घेरे में आई हरिद्वार पुलिस ने एक शिकायत पर वसीम रिजवी उर्फ़ जितेन्द्र नारायण त्यागी के खिलाफ शिकायत तो दर्ज की लेकिन उस पर अब तक कोइ कार्रवाई नहीं हुई। अब आज वायरल वीडियो के बाद जब फिर से फजीहत होने लगी तो अब फिर हरिद्वार पुलिस ने 2 आरोपियों को समन करने की बात कही है।