• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Hardoi fire in bus
Written By
Last Modified: हरदोई , बुधवार, 12 अप्रैल 2017 (10:44 IST)

देखते ही देखते पांच बसें जलकर राख, हरदोई में हड़कंप

देखते ही देखते पांच बसें जलकर राख, हरदोई में हड़कंप - Hardoi fire in bus
हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई शहर कोतवाली क्षेत्र में मध्यरात्रि के बाद उस समय कोहराम मच गया जब एक के बाद एक पांच बस धू-धूकर जलने लगी। 
 
पुलिस सूत्रों ने बताया की हरदोई शहर कोतवाली से महज पचास मीटर दूर शहर के खाली पड़े नुमाईश मैदान में रात के करीब दो बजे तब कोहराम मच गया जब एक बस अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने अन्य बसों को भी चपेट में ले लिया और कुछ देर में पांच बसें जल गईं।
 
मैदान में करीब सौ निजी बसें खड़ी थीं और उनमें कई लोग सो भी रहे थे। कोई कुछ समझ पाता इससे पहले कुछ ही मिनटों में दूसरी बस ने आग पकड़ ली और एक के बाद एक बसें जलने लगी।
 
पुलिस और दमकल विभाग को सूचना देने के बाद मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने वहां पहुंचकर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक पांच बसें जलकर पूरी तरह ख़ाक हो चुकी थी। आग किस कारण से लगी अभी साफ नहीं हो सका है।
 
पुलिस ने तत्काल दूसरी बसों के अंदर सो रहे लोगों को जगाकर बाहर निकाला और आसपास खड़ी बसों को वहां से हटाया। आग से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
अमेरिका की चेतावनी, सीरिया को चुकानी होगी भारी कीमत