रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Hardik patel tied knot for marriage with kunjal parikh in gujrat
Written By
Last Modified: सोमवार, 28 जनवरी 2019 (10:08 IST)

हार्दिक पटेल ने रचाई शादी, बचपन की दोस्त के साथ लिए सात फेरे

हार्दिक पटेल ने रचाई शादी, बचपन की दोस्त के साथ लिए सात फेरे - Hardik patel tied knot for marriage with kunjal parikh in gujrat
गुजरात के युवा नेता हार्दिक पटेल ने शादी कर ली है। हार्दिक अपनी बचपन की दोस्त किंजल पारिख के साथ शादी के बंधन में बंधे हैं। गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले के दिगसार गांव में एक मंदिर में सामान्य ढंग से दोनों की शादी हुई। किंजल पारिख वीरागम जिले की रहने वाली हैं और उनका परिवार अब सूरत में रहता है।
 
हार्दिक पटेल भी अहमदाबाद के विरामगाम शहर के एक छोटे से गांव चंदन नगरी के मूल निवासी हैं। खबरों के अनुसार रविवार को शादी से कुछ समय पहले दोनों की सगाई भी हुई। हार्दिक पटेल का परिवार चाहता था कि उनकी शादी उधवा के उमिया धाम में हो। यहां पाटीदारों के शासनकाल के समय का उमिया देवी का मंदिर है।
 
किंजल पारिख ने हाल ही में स्नातक की परीक्षा पास की है और वे लॉ के लिए पढ़ाई कर रही हैं। दो दिवसीय शादी समारोह सादगी संपन्न हुआ है और इसमें कुछ खास दोस्तों और रिश्तेदारों को ही बुलाया गया था।
 
हार्दिक पटेल और किंजल पारिख दोनों एक-दूसरे को बचपन से जानते हैं। खबरों के मुताबिक अहमदाबाद जिले में वीरमगाम तालुका गांव के चंदननगरी मोहल्ले में दोनों रहते थे।
ये भी पढ़ें
"स्वच्छता" को लेकर जानिए महात्मा गांधी के 10 विचार