हार्दिक पटेल को लूटपाट मामले में जमानत, जेल से रिहा
पाटन। पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति (पास) के नेता हार्दिक पटेल तथा 2 अन्य को उनके ही संगठन के एक नेता की ओर से दर्ज कराए गए मारपीट तथा लूटपाट के मामले में शुक्रवार शाम यहां अदालत से जमानत मिलने के बाद रिहा कर दिया गया।
पास के ही उत्तर गुजरात के नेता नरेन्द्र पटेल की ओर से हार्दिक की मौजूदगी में उनके साथी दिनेश बांभणिया और महेन्द्र पटेल समेत 10 लोगों के खिलाफ उनसे यहां 26 अगस्त की शाम मारपीट और लूटपाट का मामला दर्ज कराया गया था। पुलिस ने उक्त तीनों को 28 अगस्त को पकड़ लिया था।
अदालत ने शुक्रवार शाम तीनों को 15,000 रुपए के निजी मुचलके पर जमानत दे दी। इसके बाद उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया। (वार्ता)