गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Half kilometer road dug due to non-payment of commission in UP
Written By
Last Modified: शाहजहांपुर (उप्र) , गुरुवार, 5 अक्टूबर 2023 (15:46 IST)

UP में कमीशन ना मिलने पर BJP नेता ने खुदवाई आधा किलोमीटर सड़क, मामला दर्ज

UP में कमीशन ना मिलने पर BJP नेता ने खुदवाई आधा किलोमीटर सड़क, मामला दर्ज - Half kilometer road dug due to non-payment of commission in UP
Commission dispute with contractor : शाहजहांपुर जिले में कटरा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक वीर विक्रम सिंह के कथित प्रतिनिधि ने ठेकेदार के कमीशन नहीं देने पर उसके द्वारा बनवाई गई आधा किलोमीटर लम्बी सड़क को खुदवा दिया। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी समेत 20 अन्य लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।
 
पुलिस अधीक्षक (एसपी) अशोक कुमार मीणा ने दर्ज कराई गई रिपोर्ट के हवाले से गुरुवार को बताया कि जैतीपुर थाना क्षेत्र में जैतीपुर से नवादा होते हुए बदायूं जिले तक जाने वाले राजमार्ग का निर्माण कराया जा रहा है।
 
यह काम करा रही संस्था के प्रबंधक रमेश सिंह ने पिछली तीन अक्टूबर को दर्ज कराई गई रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि कटरा क्षेत्र से भाजपा विधायक वीर विक्रम सिंह का प्रतिनिधि जगबीर सिंह दो अक्टूबर को अपने 15 से 20 साथियों को लेकर आया और सड़क बना रहे कर्मचारियों को लाठी-डंडों से पीटा, साथ ही जेसीबी चलाकर आधा किलोमीटर बनी हुई सड़क उखाड़ दी।
 
उन्होंने बताया कि इस मामले में पिछली तीन अक्टूबर की रात आरोपी जगदीश समेत 20 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की कई टीम बनाकर आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है।
 
सड़क निर्माण करा रही संस्था के प्रबंधक रमेश सिंह ने बताया कि आरोपी जगवीर सिंह खुद को विधायक का प्रतिनिधि बताता है और उसने घटना से पहले भी कई बार आकर कर्मचारियों को भयभीत कर पांच प्रतिशत कमीशन देने की मांग की थी। कमीशन नहीं देने पर उसने कम्पनी द्वारा बनवाई गई आधा किलोमीटर लम्बी सड़क को खुदवा दिया।
 
कटरा क्षेत्र से विधायक वीर विक्रम सिंह ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा है कि जगवीर सिंह उनका प्रतिनिधि नहीं है। वह भाजपा का कार्यकर्ता जरूर है। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले से उनका कोई लेना-देना नहीं है।
 
अपर जिलाधिकारी संजय कुमार पांडे ने बताया कि इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से सारी जानकारी ली गई है और तिलहर के उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक टीम बनाई गई है जो पूरे मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)