सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Gurdaspur train
Written By
Last Modified: गुरदासपुर , रविवार, 25 नवंबर 2018 (22:34 IST)

ट्रेन से गुरदासपुर पहुंचे छह संदिग्ध आतंकी, स्टेशन पर पुलिस ने पकड़ा

ट्रेन से गुरदासपुर पहुंचे छह संदिग्ध आतंकी, स्टेशन पर पुलिस ने पकड़ा - Gurdaspur train
गुरदासपुर। पंजाब के सीमावर्ती गुरदासपुर शहर में रविवार को जम्मू से आ रही पूजा एक्सप्रेस के गुरदासपुर स्टेशन पहुंचने पर पंजाब पुलिस ने ट्रेन में सवार छह संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी है।
 
सूत्रों ने बताया कि जम्मू से पुलिस सूत्रों से इनके बारे में गुप्त जानकारी मिली थी और इसी आधार पर पुलिस ने स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी थी और ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचते ही इन सभी को अपनी हिरासत में ले लिया। इनसे पूछताछ की जा रही है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
मोहन भागवत बोले- राम मंदिर पर अब अड़ने का समय