• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Grass seller s daughter scores 98.86 pc in Guj Class 12th exams
Written By
Last Modified: रविवार, 17 मई 2020 (23:59 IST)

घास बेचने वाले की बेटी बनी 12वीं में टॉपर, हासिल किए 98.86 प्रतिशत अंक

घास बेचने वाले की बेटी बनी 12वीं में टॉपर, हासिल किए 98.86 प्रतिशत अंक - Grass seller s daughter scores 98.86 pc in Guj Class 12th exams
अहमदाबाद। मवेशियों के लिए हरी घास बेचने वाले एक व्यक्ति की बेटी ने सीमित साधनों और तमाम समस्याओं को पार करते हुए 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 98.86 प्रतिशत (पर्सेंटाइल) अंक हासिल किया है। बोर्ड परीक्षा के परिणाम रविवार को घोषित किए गए।
 
अहमदाबाद की राष्ट्र भारती हिन्दी शाला की छात्रा नेहा यादव ने अपने बड़े परिवार के साथ दो कमरों वाले किराए के घर में अध्ययन करने के बावजूद गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा में 98.86 प्रतिशत अंक हासिल किए।
 
नेहा ने कहा कि मैंने बोर्ड परीक्षा की तैयारी बहुत पहले ही शुरू कर दी थी। मैं अब मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए गुजसेट (गुजरात सामान्य प्रवेश परीक्षा) की तैयारी शुरू कर दूंगी। मेरे पिता चाहते हैं कि मैं डॉक्टर बनूं। उसने कहा कि मेरे स्कूल के शिक्षकों ने मुझे विज्ञान लेने के लिए प्रोत्साहित किया। मैंने 12वीं कक्षा में विज्ञान लिया और जीव विज्ञान को प्रमुख विषय के रूप में लिया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Live update : दुनियाभर में 3 लाख 15 हजार से ज्यादा लोगों की मौत