• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Governor and Tamil Nadu government face to face again, Governor address ends in a few minutes
Written By
Last Updated : सोमवार, 12 फ़रवरी 2024 (13:37 IST)

राज्यपाल और तमिलनाडु सरकार फिर आमने-सामने, गवर्नर का अभिभाषण कुछ ही मिनटों में खत्म

विधानसभा अध्यक्ष अप्पावु ने राज्यपाल की व्यक्तिगत टिप्पणियों को सदन की कार्यवाही से हटाया

Governer TN Ravi
Tamil Nadu Governor TN Ravi News: तमिलनाडु के राज्यपाल टीएन रवि और डीएमके सरकार के बीच खींचतान एक बार फिर खुलकर सामने आ गई है। दरअसल, राज्यपाल रवि ने सोमवार को विधानसभा में अपना परंपरागत अभिभाषण शुरू करने के कुछ ही मिनटों बाद यह कहते हुए खत्म कर दिया कि वह अभिभाषण की सामग्री को लेकर सरकार से असहमत हैं। साथ ही उन्होंने राष्ट्रगान का सम्मान नहीं करने के लिए द्रमुक सरकार की आलोचना की।
 
इस बीच, तमिलनाडु के विधानसभा अध्यक्ष अप्पावु ने तमिलनाडु के राज्यपाल की विधानसभा में की गई कुछ ‘व्यक्तिगत’ टिप्पणियों को सदन की कार्यवाही से हटा दिया गया है। राष्ट्रगान बजाने से जुड़े मामले में अप्पावु ने सदन के नियमों का हवाला देते हुए कहा कि राष्ट्रगान (राज्यपाल के अभिभाषण वाले दिन) सबसे आखिर में बजाया जाता है।
 
क्या कहना है राज्यपाल का : रवि ने सदन में इस साल के अपने पहले अभिभाषण के दौरान कहा कि राष्ट्रगान के प्रति उचित सम्मान दिखाने और इसे अभिभाषण की शुरुआत एवं अंत में बजाए जाने के उनके द्वारा बार-बार (राज्य सरकार से) किए गए अनुरोध और सलाह को नजरअंदाज कर दिया गया। विधानसभा में राज्यपाल के परंपरागत अभिभाषण के लिए सरकार ने 12 फरवरी को सदन की बैठक बुलाई थी।
 
अभिभाषण पर राज्यपाल ने जताई असहमति : राज्यपाल ने कहा कि अभिभाषण में ऐसे कई संदेश हैं जिनसे वह ‘तथ्यात्मक और नैतिक आधार पर स्पष्ट रूप से असहमत’ हैं और इसलिए सरकार की जिस बात से वह असहमत हैं उसे ‘अपनी आवाज देना संविधान का मजाक’ उड़ाने के बराबर होगा।
 
उन्होंने कहा कि इसलिए मैं सदन में अपना अभिभाषण समाप्त करता हूं। मैं कामना करता हूं कि यह सदन लोगों की भलाई के लिए सार्थक और स्वस्थ चर्चा करे।
 
रवि ने विधानसभा अध्यक्ष एम अप्पावु, मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और विधायकों का तमिल में अभिवादन किया और सरकार के साथ अपनी असहमति व्यक्त करने के बाद कुछ ही मिनटों में अपना अभिभाषण समाप्त कर दिया।
 
हाल ही में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने भी हाल में अपना परंपरागत अभिभाषण केवल अंतिम पैराग्राफ पढ़कर कुछ ही मिनटों में समाप्त कर दिया था। (भाषा/वेबदुनिया) 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 
ये भी पढ़ें
मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने विश्वासमत जीता, विपक्ष का वॉकआउट : Live Updates