गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Goods train passed over woman on railway track
Last Modified: रविवार, 2 जुलाई 2023 (20:06 IST)

रेलवे ट्रैक पर महिला के ऊपर से गुजरी मालगाड़ी, वीडियो हुआ वायरल

रेलवे ट्रैक पर महिला के ऊपर से गुजरी मालगाड़ी, वीडियो हुआ वायरल - Goods train passed over woman on railway track
Goods train ran over woman : आमतौर पर कहा जाता है ईश्वर का हाथ जिसके ऊपर होता है, उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। यह बात उस समय चरितार्थ हुई जब एक मालगाड़ी ट्रैक पर बेहोश महिला के ऊपर से गुजर गई और उसका बाल भी बांका नहीं हुआ। घटना उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले क्षेत्र के सहावर गेट क्रासिंग की है।

इस क्रासिंग के निकट से एक महिला गुजर रही थी जो अचानक से बेहोश होकर रेलवे ट्रैक पर गिर पड़ी। तभी ट्रैक पर लेटी महिला के ऊपर से पूरी मालगाड़ी गुजर गई। जिसने भी यह प्रत्यक्ष रूप से यह दृश्‍य देखा उसकी रूह कांप उठी। मालगाड़ी के गुजरने के बाद महिला को ट्रैक से उठाया गया है, गनीमत रही कि मालगाड़ी गुजरने से महिला चोटिल नहीं हुई।

हालांकि बेहोश होकर गिरने की वजह से सिर में हल्की-फुल्की चोट लगी है। इस घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी के लोग वहां पहुंचे और महिला के परिजनों को सूचना दी, जो उसे अपने साथ ले गए। इस बीच इस घटना का कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

बेहोश होकर ट्रैक के ऊपर गिरने वाली 40 वर्षीय महिला का नाम हरप्यारी है और वह कासगंज के गांव बाबूपुर की रहने वाली है। हरप्यारी दो दिन पहले वह गांव से अपने परिवार के पास रहने आई थी। हरप्यारी की तबीयत सही नहीं चल रही थी जिसके चलते वह घर से निकलकर सहावर गेट रेलवे क्रासिंग को पार करते हुए बाजार दवा लेने जा रही थी।

अचानक से उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और वह रेलवे ट्रैक पर बेहोश होकर गिर पड़ी, तभी यार्ड की तरफ से एक मालगाड़ी आई और उसके ऊपर से निकल गई। यह देखकर ट्रैक पर खड़े लोगों के हाथ-पांव फूल गए और वह उसको बिना हिले-डुले सीधा लेटे रहने की सलाह देते नजर आए।

सूचना पर जीआरपी भी आ गई और उसने महिला को उठाया, महिला से बातचीत के बाद उसके परिवार को सूचना दी गई, परिवार के लोग वहां पहुंचे और पहले से बीमार चल रही हरप्यारी को अपने साथ उपचार के लिए ले गए। गनीमत रही की मालगाड़ी के डिब्बे उसके ऊपर से निकलने के बाद उसे खरोंच भी नहीं आई।

हालांकि बेहोश होकर गिरने की वजह से मामूली चोट सिर में आई है। इस वायरल वीडियो को देखकर कबीर का यह दोहा सटीक बैठता है, 'जाको राखे साइयां, मार सके न कोय' यानी जिसके साथ ईश्वर होते हैं, उसका कोई कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता।
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
Manipur Violence: मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, 3 की मौत, 5 घायल, CM बीरेन सिंह ने किया दौरा