girls scalped after getting hair stuck in wheel while taking Selfie
Written By
Last Modified:
बुधवार, 12 अक्टूबर 2016 (12:04 IST)
कभी भूलकर भी ऐसी सेल्फी लेने की कोशिश न करना...
आजकल जहां देखो, वहां लोग सेल्फी लेने में व्यस्त रहते हैं। सेल्फी के कारण होने वाले हादसे दिन प्रति दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। इसमें कई लोगों खासकर युवाओं की जान भी गई है। लेकिन उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में झूले पर सेल्फी ले रही एक लड़्की के साथ हुए इस हादसे को देखकर आप कांप उठेंगे। मात्र सेल्फी के कारण एक लड़की के साथ जो हुआ, उसे देख कर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
उप्र के बागपत में एक मेले में 16 साल की एक लड़की अपनी सहेली के साथ झूले में बैठकर सेल्फी ले रही थी। सेल्फी लेने में व्यस्त इस इस लड़की के बाल झूले में फंसकर लिपट गए और देखते ही देखते कुछ सेकंड में सिर के बाल खाल सहित उखड़ गए।
बताया जा रहा है कि इस लड़की को बचा लिया गया था और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। लेकिन हम अनुरोध करेंगे कि कृपया सेल्फी लेते समय ध्यान रखें और खुद की व अपने साथियों की हिफाजत करें।