गुल्लक खरीदने गई थी, सरकारी गेस्ट हाउस में खून से लथपथ मिली
कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के तिर्वा क्षेत्र में गुल्लक खरीदने गई 12 साल की लड़की एक सरकारी गेस्ट हाउस परिसर में संदिग्ध परिस्थितियों में खून से लथपथ हालत में पाई गई।
पुलिस अधीक्षक कुमार अनुपम सिंह ने मंगलवार को बताया कि तिर्वा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली लड़की पिछले रविवार को गुल्लक खरीदने के लिए घर से निकली थी, लेकिन घर नहीं लौटी। इस पर उसके परिवार के लोगों ने उसकी तलाश शुरू की।
उन्होंने बताया कि तिर्वा क्षेत्र में स्थित एक सरकारी गेस्ट हाउस के गार्ड ने रविवार रात लड़की को खून से लथपथ हालत में तड़पते देखा तो उसने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिस चौकी प्रभारी मनोज पांडे ने लड़की को फौरन अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए कानपुर रेफर कर दिया गया।
इस बीच, सोशल मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित हो रहा है जिसमें लोग दर्द से कराह रही उस लड़की को घेरे खड़े हैं और उसकी मदद करने के बजाय उसका वीडियो बना रहे हैं। वीडियो में एक पुलिसकर्मी उस लड़की को उठाकर अस्पताल ले जाने के लिये ऑटोरिक्शा तक ले जाता भी दिख रहा है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लड़की का इलाज किया जा रहा है और उसकी चिकित्सकीय जांच रिपोर्ट अभी नहीं आई है। लिहाजा उससे बलात्कार की आशंका के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।
सिंह ने बताया कि गेस्ट हाउस की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। उनमें से एक में लड़की एक युवक से बात करती दिख रही है। उस युवक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। चिकित्सकीय रिपोर्ट आने के बाद ही यह कहा जा सकता है कि लड़की से बलात्कार हुआ या नहीं। बहरहाल, मामले की जांच की जा रही है।
Edited by : Nrapendra Gupta (भाषा)