• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. gaziyabad accident
Written By
Last Modified: गाजियाबाद , शनिवार, 28 जनवरी 2017 (10:33 IST)

तेज रफ्तार ऑडी ने ऑटो में मारी टक्कर, चार की मौत

तेज रफ्तार ऑडी ने ऑटो में मारी टक्कर, चार की मौत - gaziyabad accident
गाजियाबाद। गाजियाबाद में शनिवार रात एक तेज रफ्तार ऑडी कार ने ऑटो में टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई।
 
गाजियाबाद के पॉश इलाके इंदिरापुरम में नहर के किनारे रात करीब 12 बजे ये हादसा हुआ। टक्कर इतनी भयानक थी कि ऑटो के परखच्चे उड़े गए तो ऑडी कार भी सामने से क्षतिग्रस्त हुई है। 
 
बताया जा रहा है कि कार दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के डॉक्टर मनीष रावत के नाम पर रजिस्टर्ड है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस बात का पता लगाया जा रहा है कि कार में कौन लोग सवार थे और कार को कौन चला रहा था? 
ये भी पढ़ें
ट्रंप सख्त, सात देशों के मुस्लिम अब नहीं जा पाएंगे अमेरिका