मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. free tablets for students in haryana
Written By
Last Modified: बुधवार, 24 नवंबर 2021 (07:55 IST)

बड़ी खबर, हरियाणा में छात्रों को खट्‍टर सरकार का तोहफा, फ्री मिलेंगे टैबलेट

haryana
चंडीगढ़। हरियाणा की खट्टर सरकार ने प्रदेश के 11वीं और 12वीं के छात्रों मुफ्त टैबलेट देने का फैसला किया है। मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्‍टर ने मंगलवार को यह घोषणा की। 
 
सीएम खट्टर ने कहा कि सरकार ने हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक में छात्रों के लिए 5 लाख टैबलेट खरीदने का फैसला लिया है। यह अगले शिक्षा सत्र से 11वीं व 12वीं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को दिए जाएंगे। टैबलेट को खरीदने में कुल 560 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
 
उन्होंने कहा कि जल्द किसानों को 15 हजार ट्यूबवेल कनेक्शन दिए जाएंगे। ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए वायर, ट्रांसफार्मर व अन्य उपकरणों की खरीदी करने का फैसला किया गया। 350 करोड़ रुपए के बिजली उपकरण खरीदने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।