• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. No respite from rain in Kerala
Written By
Last Updated : मंगलवार, 23 नवंबर 2021 (23:15 IST)

केरल में बारिश से राहत नहीं, पंपा नदी में जलस्तर बढ़ने पर सबरीमाला तीर्थयात्रा पर प्रतिबंध

केरल में बारिश से राहत नहीं, पंपा नदी में जलस्तर बढ़ने पर सबरीमाला तीर्थयात्रा पर प्रतिबंध - No respite from rain in Kerala
बीजू गोपीनाथन

केरल को आगामी दिनों में राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग के मुताबिक केरल के विभिन्न जिलों में छिटपुट बारिश जारी रहेगी। विभाग ने कहीं भी यलो, नारंगी या लाल अलर्ट न होने के बाद भी सतर्क रहने की चेतावनी जारी की है।
 
उत्तरी जिलों में अधिक बारिश होने की संभावना जताई गई है। पहाड़ी और वनाच्छादित क्षेत्रों में अधिक वर्षा होती है। तेज हवाएं और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई गई है।
 
मुल्लापेरियार बांध में जलस्तर बढ़कर 141.40 फुट हो गया। बांध के गेट खोले गए। कल जलग्रहण क्षेत्र में भारी बारिश होने से जलस्तर में बढ़ोतरी हो गई। इडुक्की बांध का जलस्तर भी बढ़ा है। बांध में मौजूदा जलस्तर 2399.82 फुट है। पम्पा नदी में जल स्तर बढ़ने के कारण सबरीमाला तीर्थयात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।