बिहार : सीवान में अंधाधुंध फायरिंग, 2 लोगों की मौत, 2 गंभीर घायल
सीवान। सीवान जिले के महाराजगंज में बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े गोलीबारी कर दी, जिससे 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया है।
खबरों के मुताबिक, मृतक अपने दोस्त के साथ बाजार गए थे, तभी बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी। घटना के बाद कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है और अस्पताल में भर्ती घायलों से इस बारे में पूछताछ की जा रही है।
पुलिस आरोपियों की तलाश के लिए सीसीटीवी केे फुटेज खंगाल रही है। फिलहाल घटना का कारण पता नहीं चला है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बदमाश बिना बात फायरिंग कर रहे थे