सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. fire in school bus
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 31 अक्टूबर 2017 (14:21 IST)

स्कूली बस में आग, बाल-बाल बचे 33 बच्चे

स्कूली बस में आग, बाल-बाल बचे 33 बच्चे - fire in school bus
नई दिल्ली। एक सनसनीखेज घटनाक्रम में मंगलवार को नारायणा के नजदीक एक स्कूली बस में आग लग गई। हादसे में 33 छात्र बाल-बाल बच गए।
 
दिल्ली दमकल सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर स्कूली बस में आग लगने की सूचना मिली और दमकल की तीन गाड़ियों को घटनास्थल की ओर रवाना किया गया।
 
अधिकारी ने बताया कि दमकल सेवा के कर्मचारियों के पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने बच्चों को बस से निकाल लिया था। उन्होंने बताया कि किसी के घायल होने की खबर नहीं है और सुबह 11 बज कर 20 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सीडी कांड में गिरफ्तार पत्रकार विनोद वर्मा न्यायिक हिरासत में