मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. False phone call, HP police
Written By
Last Updated : बुधवार, 3 जनवरी 2018 (20:30 IST)

एक फोन कॉल और 65 हजार का फटका...

एक फोन कॉल और 65 हजार का फटका... - False phone call, HP police
शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में वियोलियूगंज थाना के अंतर्गत एक झूठी फोन कॉल से एक व्यक्ति से 65 हजार रुपए ठग लिए गए।
 
 
पुलिस उपअधीक्षक (डीएसपी) सौम्या समवाशिवन ने बताया कि भरल गांव (कांगड़ा) के रघुनंदन शर्मा की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
 
शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह शिमला के सोगी में एक कंपनी में काम करता है। उसने बताया कि उसे एक फोन काल आई कि उसका मित्र गंभीर दुर्घटनाग्रस्त है और उसे पैसों की जरूरत है जिस पर उसने बताए बैंक खाते में 65 हजार रुपए जमा करा दिए।
 
 
उसके बाद जब उसने दोस्त को फोन करके पूछा तो उसने कोई दुर्घटना होने से इंकार किया और कहा कि वह ठीक है। डीएसपी ने बताया कि रघुनंदन की शिकायत पर संबधित कस्बे के थाना पश्चिम में अज्ञात फोन कॉलर के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है। एएसआई प्रतापसिंह मामले की जांच कर रहे हैं। (वार्ता)