Last Modified: नई दिल्ली ,
सोमवार, 24 अप्रैल 2017 (08:29 IST)
दिल्ली पुलिस को चुनाव के दौरान मिले 865 फोन कॉल
दिल्ली पुलिस के पास नगर निगम चुनाव से संबंधित औसतन हर घंटे 78 फोन कॉल किए गए हैं यानी हर मिनट 1 से ज्यादा फोन कॉल पुलिस को मिला है।
पुलिस के आंकड़ों के अनुसार सुबह 8 से लेकर शाम 7 बजे तक अधिकारियों के पास कुल 865 कॉल आए। सबसे ज्यादा रोहिणी जिले से 127 फोन कॉल मिले। उत्तरी जिले से 31 फोन कॉल अधिकारियों के पास किए गए। पुलिस नियंत्रक कक्ष (पीसीआर) कर्मी ने 10-11 बजे के बीच 121 कॉल हासिल किए, कर्मियों के लिए काम का यह घंटा सबसे ज्यादा व्यस्त रहा। (भाषा)