• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. encounter in Sukma
Written By
Last Modified: रायपुर , बुधवार, 24 अगस्त 2016 (12:06 IST)

सुकमा में मुठभेड़, नक्सली ढेर

encounter in Sukma
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में पुलिस ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया है।
 
सुकमा जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के दोरनापाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत पोंगा भेज्जी गांव के जंगल में पुलिस दल ने मुठभेड़ में एक वर्दीधारी नक्सली को मार गिराया है और हथियार भी बरामद किया है।
 
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के केरलापाल क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की सूचना मिलने पर जिला पुलिस बल और एसटीएफ के संयुक्त दल को गश्त के लिए रवाना किया गया था। दल जब दोरनापाल जिले के पोंगा भेज्जी गांव के जंगल में था तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की।
 
अधिकारियों ने बताया कि कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए। बाद में जब पुलिस दल ने घटनास्थल की तलाशी ली तब वहां से एक वर्दीधारी नक्सली का शव, एक पिस्तौल और एक भरमार बंदूक बरामद की गई।
 
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मारे गए नक्सली की पहचान नहीं हो पाई है। क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान जारी है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
सीटीबीटी पर भारत-पाक से क्या बोला अमेरिका...