• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. emergency landing of Indigo flight
Written By
Last Modified: रायपुर , गुरुवार, 22 सितम्बर 2016 (09:42 IST)

बच्चा बीमार, आपात स्थिति में उतरा इंडिगो का विमान

Indigo flight
रायपुर। बेंगलुरू जाने वाली इंडिगो की उड़ान को बुधवार दोपहर शहर के हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में इसलिए उतरना पड़ा क्योंकि विमान में सवार दिल की बीमारी से पीड़ित दो महीने के शिशु को तुरंत इलाज की जरूरत थी।
 
हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि कोशिशों के बावजूद बच्चे को बचाया नहीं जा सका और शहर के एक अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया।
 
स्वामी विवेकानंद अंतरराष्ट्रीय अस्पताल के निदेशक संतोष धोखे ने पीटीआई भाषा को बताया कि चिकित्सकीय आपात स्थिति की वजह से विमान यहां दोपहर करीब ढाई बजे उतरा, क्योंकि दो महीने के बच्चे के परिवार ने उसे किसी स्वास्थ्य परेशानी होने के बारे में शिकायत की थी।
 
अधिकारी ने कहा कि कोलकाता से बेंगलुरू जाने वाली उड़ान यहां उतरी और बच्चे को परिवार के साथ विमान से उतारा गया और एक ऐंबुलेंस में स्थानीय अस्पताल ले जाया गया।
 
उन्होंने कहा कि बच्चे को यहां के शांति नगर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
 
उन्होंने कहा कि विमान ने परिवार की प्रतिक्रिया का इंतजार किया और जब यह सूचना मिली कि बच्चे की मौत हो गई है तो विमान अपने आगे के सफर के लिए दोपहर करीब साढ़े तीन बजे रवाना हो गया। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
कश्मीर में मुठभेड़, एक आतंकवादी ढेर