गुरुवार, 13 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. ED raids actress's house and other places in gold smuggling case
Last Updated :नई दिल्ली/बेंगलुरु , गुरुवार, 13 मार्च 2025 (15:28 IST)

सोना तस्करी मामले में Ed ने अभिनेत्री के घर सहित अन्य जगह की छापेमारी

डीआरआई के मामले में अभिनेत्री रान्या राव को सोना तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

सोना तस्करी मामले में Ed ने अभिनेत्री के घर सहित अन्य जगह की छापेमारी - ED raids actress's house and other places in gold smuggling case
ED raids: प्रवर्तन निदेशालय (Ed) ने कथित सोना तस्करी गिरोह की बड़ी साजिश से संबद्ध मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत गुरुवार को बेंगलुरु और कुछ अन्य स्थानों पर छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। कर्नाटक में राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने हाल में सोना तस्करी के मामले में एक अभिनेत्री को गिरफ्तार किया है।
 
सूत्रों ने बताया कि हाल में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की प्राथमिकी और डीआरआई के एक मामले का संज्ञान लेते हुए मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। डीआरआई के मामले में अभिनेत्री रान्या राव को सोना तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।ALSO READ: भूपेश बघेल के बेटे के घर ED की रेड, क्या करते हैं चैतन्य बघेल, क्यों गर्मा गई छत्तीसगढ़ की सियासत
 
उन्होंने बताया कि जांच का उद्देश्य हवाई अड्डों के माध्यम से सोने की तस्करी की बड़ी साजिश और प्रभावशाली व्यक्तियों, सरकारी अधिकारियों एवं राजनीतिक व्यक्तियों सहित विभिन्न लोगों द्वारा अपराध से धन अर्जित करने की पड़ताल करना है। सूत्रों के अनुसार कर्नाटक में बेंगलुरु सहित कई स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।ALSO READ: Supreme Court ने बताया ED की शक्तियों से जुड़े फैसले पर कब होगी सुनवाई
 
डीआरआई ने 3 मार्च को दुबई से लौटने के बाद यहां केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अभिनेत्री के पास से 12.56 करोड़ रुपए मूल्य की सोने की छड़ें जब्त की थीं जिसके बाद राव को गिरफ्तार किया गया। अभिनेत्री वरिष्ठ भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं, जो वर्तमान में कर्नाटक राज्य पुलिस आवास और बुनियादी ढांचा विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत हैं। पुलिस अधिकारी ने अभिनेत्री की कथित अवैध गतिविधियों से किसी भी तरह के संबंध से इंकार किया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta