Bihar: गिरफ्तार अपराधी को ग्रामीणों ने छुड़ाने के समय की धक्कामुक्की, बेहोश हुए एएसआई की मौत
अररिया। बिहार के अररिया जिले (Araria district) में बुधवार की देर रात पकड़े गए एक अपराधी को स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पुलिस दल की गिरफ्त से छुड़ाने के दौरान हुई धक्का-मुक्की में एक अवर सहायक निरीक्षक (ASI) बेहोश हो गए और बाद में अस्पताल में उनकी मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
अररिया के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंजनी कुमार ने गुरुवार को बताया कि एएसआई का नाम राजीव रंजन है। उन्होंने बताया कि फूलकाहा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में देर रात एक पुलिस दल द्वारा पकड़े गए अपराधी अनमोल यादव को छुड़ाने के दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने धक्का-मुक्की की। उन्होंने बताया कि इस घटना में एएसआई राजीव रंजन गिरकर बेहोश हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
एसपी ने बताया कि इस मामले में दोषी लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दल द्वारा उक्त गांव में लगातार छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि एएसआई के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया ले जाया गया है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta