गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. ED notice to NCP leader prafull patel
Written By
Last Modified: मंगलवार, 15 अक्टूबर 2019 (19:19 IST)

प्रफुल्ल पटेल को ED का नोटिस, क्या है दाउद के करीबी से NCP नेता का संबंध

prafull patel
मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल को नोटिस जारी कर 18 अक्टूबर को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है। सीजे हाउस मामले और इकबाल मिर्ची की पत्नी के साथ समझौते को लेकर प्रफुल्ल पटेल से पूछताछ होगी।
 
उल्लेखनीय है कि प्रफुल्ल पटेल के सीजे हाउस में दो फ्लैट हैं और 2007 में संपत्ति विकसित करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया गया था। ईडी का दावा है कि सीजे हाउस इकबाल मिर्ची का है।
 
प्रवर्तन निदेशालय से जुड़े सूत्रों के मुताबिक जांच एजेंसी के पास ऐसी जानकारी है जिसमें 2007 में इकबाल मिर्ची और प्रफुल्ल पटेल के बीच सीजे हाउस प्रॉपर्टी के संबंध में समझौते की बात सामने आई है। 
 
पटेल पर दाऊद के सहयोगी इकबाल मिर्ची के साथ मिलकर मनी लॉन्ड्रिंग करने का आरोप है। इकबाल मिर्ची की अब मौत हो चुकी है। मिर्ची, 1993 के मुंबई बम ब्लास्ट का अभियुक्त था।
 
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में अगले हफ्ते 21 अक्टूबर को चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में ED की जांच से NCP को नुकसान हो सकता है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने इस लैंड डील को राजद्रोह बताया है।
ये भी पढ़ें
असम के NRC पर आंखें खोल देने वाली 5 बड़ी खबरें