शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. गुजरात के सूरत में 3.1 तीव्रता के भूकंप के झटके, जानमाल का नुकसान नहीं
Written By
Last Updated : शनिवार, 27 फ़रवरी 2021 (12:08 IST)

गुजरात के सूरत में 3.1 तीव्रता के भूकंप के झटके, जानमाल का नुकसान नहीं

Earthquake | गुजरात के सूरत में 3.1 तीव्रता के भूकंप के झटके, जानमाल का नुकसान नहीं
सूरत (गुजरात)। गुजरात के सूरत में शनिवार तड़के 3.1 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंपीय अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) ने यह जानकारी दी। संस्थान ने बताया कि भूकंप तड़के करीब 4 बजकर 35 मिनट पर आया और इसका केंद्र दक्षिण गुजरात में सूरत से 29 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पूर्व में था।
जिला प्रशासन ने बताया कि भूकंप से जानमाल को कोई नुकसान नहीं हुआ है। आईएसआर ने बताया कि भूकंप 15 किलोमीटर की गहराई पर था और इसके झटके सूरत शहर तथा आसपास के इलाकों में महसूस किए गए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ब्लैक होल क्या है, जानिए 5 रहस्य