शनिवार, 26 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Dog
Written By
Last Modified: सीहोर , गुरुवार, 12 जनवरी 2017 (12:41 IST)

सालों से साथ निभा रहे कुत्ते की नम आंखों से निकाली अंतिम यात्रा

सालों से साथ निभा रहे कुत्ते की नम आंखों से निकाली अंतिम यात्रा - Dog
सीहोर। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में 2 दिन पहले एक महिला द्वारा अपने प्यारे कुत्तों को विवाह बंधन के बांधने की खबर अभी पुरानी भी नहीं हुई थी कि प्रदेश के एक और जिले से एक व्यक्ति के अनूठे श्वान प्रेम की एक और दर्दभरी कहानी सामने आई है।

प्रदेश के सीहोर निवासी एक व्यक्ति ने बुधवार को अपने बरसों पुराने साथी श्वान की मौत हो जाने पर उसकी फूलमालाओं से सजाकर अंतिम यात्रा निकाली। जिसने भी इस अंतिम यात्रा को देखा, वह हैरान रह गया' जानकारी के मुताबिक स्थानीय पुराना बस स्टैंड निवासी रामभरोसे राठौर का कुत्ता बुधवार को मर गया। ये कुत्ता पिछले 17 साल से राठौर के साथ रहता था।

बुधवार को उसकी मौत के बाद राठौर ने ठेले पर फूलमालाओं से सजाकर उसकी अंतिम यात्रा निकाली। इस दौरान राठौर परिवार भी मौजूद था। 2 दिन पहले श्योपुर की एक तलाकशुदा नि:संतान महिला ने अपने बच्चे की तरह पाले गए 2 कुत्तों का ब्याह रचाया था। ये अनूठा ब्याह भी पूरे क्षेत्र में चर्चा का केंद्र बना था। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
ट्रक ने आग ताप रहे 7 लोगों को कुचला, 4 मृत