• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. DFO Rajesh Chandel, Sukma, dry, DFO accommodation, swimming pool
Written By

सुकमा में सूखा, DFO ने सरकारी आवास में बनवाया स्वीमिंग पूल...

DFO Rajesh Chandel
- कीर्ति राजेश चौरसिया
 
सुकमा। भीषण गर्मी में एक ओर छत्तीसगढ़ बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहा है, वहीं राज्य के एक अधिकारी ने मौज-मस्ती के लिए 10 लाख की लागत से सरकारी आवास में ही स्वीमिंग पूल बनवा लिया है।
सूखे की मार झेल रहे सुकमा जिले के डीएफओ राजेश चंदेले ने मौज-मस्ती के लिए ही अपने घर पर 10 लाख से अधिक खर्च कर स्वीमिंग पूल बनवा लिया। डीएफओ ने ये स्वीमिंग पूल सारे नियम-कायदों को ताक पर रखकर अपने सरकारी आवास में ही बनवाया है। 
 
चंदेले इससे पहले भी विवादों में रह चुके हैं और कुछ महीनों पहले डीएफओ साहब के यहां एसीबी के छापे में करोड़ों रुपए की बेहिसाब संपत्ति भी मिली थी। बाबजूद इसके इनकी मौज-मस्ती में कोई कमी नहीं आई है। 
ये भी पढ़ें
सावधान! लेपटॉप बना मौत का कारण