• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Demolition at Howrah Station
Written By
Last Modified: शनिवार, 26 अक्टूबर 2019 (15:54 IST)

हावड़ा स्टेशन पर यात्रियों ने स्टेशन प्रबंधक के कार्यालय में की तोड़फोड़

Howrah Station
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में हावड़ा रेलवे स्टेशन पर एक उपनगरीय ट्रेन में देरी होने पर गुस्साए यात्रियों ने स्टेशन प्रबंधक के कार्यालय और वीआईपी कक्ष में तोड़फोड़ की। पूर्वी रेलवे के अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी।
अधिकारी ने कहा कि सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने स्टेशन परिसर में हुई हिंसक गतिविधि में कथित रूप से शामिल पांच लोगों को हिरासत में लिया है। अधिकारी ने बताया कि गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि आरामबाग-हावड़ा लोकल ट्रेन कई मिनट की देरी के बाद सुबह करीब 11 बजकर 20 मिनट पर स्टेशन पहुंची।
उन्होंने कहा कि स्टेशन प्रबंधक के कार्यालय के शीशे के दरवाजे और खिड़की के शीषे तोड़ दिए गए और वीआईपी पक्ष में भी तोड़फोड़ की गई।
ये भी पढ़ें
Aadhaar से जुड़ेगी आपकी संपत्ति, मोदी सरकार ने बनाया प्लान