दिल्ली मेट्रो ने जारी किया 'मेट्रो डेबिट कार्ड'
नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने एक ऐसा नया मेट्रो प्लस डेबिट कार्ड जारी किया है जिससे यात्री मेट्रो में किराए के अलावा पार्किंग और अन्य सेवाओं लिए उसका इस्तेमाल कर सकेंगे।
इस डेबिट कार्ड को रविवार को मेट्रो के प्रबंध निदेशक डॉ. मंगू सिंह और इंडस लैंड बैंक के कार्यकारी उपाध्यक्ष रितेश राज सक्सेना ने जारी किया। इस कार्ड से इंडस लैंड बैंक के ग्राहक मेट्रो यात्रा के अलावा अन्य कार्यों के लिए उसका इस्तेमाल कर सकेंगे।
डॉ. मंगू सिंह ने कहा कि मेट्रो का मकसद यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधा देना और नकदीरहित लेन-देन को बढ़ावा देना है और यह कार्ड उसी दिशा में उठाया गया एक कदम है, हम समय-समय पर ऐसे कदम उठाते रहे हैं।
सक्सेना ने कहा कि दिल्ली के लोगों के लिए विशेष रूप से तैयार इस कार्ड से यात्री समय-समय पर छूट और विशेष ऑफर भी पाएंगे और उन्हें टॉपअप करने की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। यात्री मेट्रो के लिए इंडस बैंक के किसी एटीएम से उसे रिचार्ज कर सकेंगे। (वार्ता)