गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Dawood Ibrahim's brother Iqbal Kaskar, Thane Central Jail
Written By
Last Modified: मंगलवार, 29 मई 2018 (09:04 IST)

दाऊद इब्राहिम का भाई इकबाल कासकर अस्पताल में भर्ती

दाऊद इब्राहिम का भाई इकबाल कासकर अस्पताल में भर्ती - Dawood Ibrahim's brother Iqbal Kaskar, Thane Central Jail
मुंबई। डरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को सीने में दर्द की शिकायत के बाद सोमवार रात को जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल उसकी हालत स्थिर है।


अस्पताल सूत्रों ने बताया कि ठाणे केंद्रीय कारागार में कैद कासकर (56) को जेल अधिकारियों ने अस्पताल भेजा। सूत्रों ने बताया कि कासकर को रात सवा दस बजे अस्पताल लाया गया। फिलहाल उसकी हालत स्थिर है। फिरौती के एक मामले में कासकर को पिछले साल ठाणे पुलिस ने गिरफ्तार किया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत को पिछले 4 साल में मिला 14 लाख करोड़ रुपए का विदेशी धन