शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. kailash mansarovar yatra
Written By
Last Modified: सोमवार, 28 मई 2018 (20:40 IST)

कैलाश मानसरोवर यात्रियों को मिलेंगे एक लाख

कैलाश मानसरोवर यात्रियों को मिलेंगे एक लाख - kailash mansarovar yatra
बुलंदशहर। कैलाश मानसरोवर यात्रा में शामिल होने वाले उत्तर प्रदेश के बाशिंदो को योगी सरकार एक लाख रुपए का अनुदान देगी।
 
जिलाधिकारी अनुज कुमार ने सोमवार को बताया कि सरकार के धर्मार्थ कार्य विभाग ने कैलाश मानसरोवर की तीर्थयात्रा करने वाले राज्य के मूल निवासियों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए हैं।
 
निर्देशों के अनुसार कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए अनुदान प्राप्त करने वाले तीर्थ यात्रियों को अपने आवेदन के साथ पासपोर्ट, वीजा, यात्रा पूर्ण करने का प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा तथा समय के अंतर्गत प्राप्त आवेदन पत्र ही अनुदान हेतु विचारणीय होंगे।
 
जिलाधिकारी ने बताया कि कि कैलाश मानसरोवर यात्रा का अनुदान यात्रा में सम्मिलित होने वाले यात्रियों के अतिरिक्त ऐसे उप्र राज्य के मूल निवासियों को भी देय होगा जो अपने व्यक्तिगत स्रोतों से यात्रा पूर्ण करेंगे। ज्ञातव्य है कि जीवनकाल में किसी यात्री को एक बार ही अनुदान दिया जाएगा।
 
अनुदान के लिए आवेदक को कैलाश मानसरोवर यात्रा पूरी करने के बाद तीन माह के भीतर धर्मार्थ कार्य विभाग की वेबसाइट पर आवेदन करना होगा। (वार्ता)
 
ये भी पढ़ें
शिवराजसिंह ने कहा-गत वर्ष हिंसा किसानों ने नहीं गुंडों ने की थी