गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. MRI machine, BMC, Death
Written By
Last Modified: सोमवार, 29 जनवरी 2018 (17:17 IST)

एमआरआई मशीन में मौत मामले की जांच करेगी बीएमसी

एमआरआई मशीन में मौत मामले की जांच करेगी बीएमसी - MRI machine, BMC, Death
मुंबई। मुंबई के एक अस्पताल में कथित तौर पर एमआरआई मशीन में फंसने और लीक हुई तरल ऑक्सीजन निगलने के बाद हुई एक व्यक्ति की मौत की जांच के लिए बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने एक जांच समिति का गठन किया है।


एक अधिकारी ने कहा कि बीएमसी इस घटना के मद्देनजर अपने द्वारा संचालित किए जा रहे सभी अस्पतालों के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी करने की भी योजना बना रही है। यह हादसा नायर अस्पताल में हुआ था। अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि वे जांच में पुलिस से सहयोग कर रहे हैं।

राजेश मारू (32) नाम के एक शख्स के परिवार वालों ने बताया कि शनिवार को उनके एक रिश्तेदार मरीज का एमआरआई होना था और राजेश उसी के साथ सिलेंडर लेकर एमआरआई कक्ष में चले गए। वे मशीन में फंस गए और सिलेंडर से लीक हो रही ऑक्सीजन गैस निगलने से उनकी मौत हो गई।

पुलिस ने हालांकि कहा कि मारू की मौत उस वक्त हुई, जब वे एक रिश्तेदार के साथ एमआरआई कक्ष में दाखिल हुए और ज्यादा ऑक्सीजन सूंघ ली। मध्य मुंबई में बीएमसी द्वारा संचालित नायर अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को कहा कि बीएमसी ने इस मामले की जांच के लिए एक समिति का गठन किया है।

अधिकारी ने बताया कि बीएमसी प्रशासन ने एक समिति का गठन किया है जिसकी अध्यक्षता उप निगम आयुक्त करेंगे। जांच रिपोर्ट के अगले सोमवार तक आने की उम्मीद है। नायर अस्पताल के डीन डॉक्टर रमेश भारमल ने कहा कि यह एक दुखद घटना है और हम पुलिस के साथ सहयोग करेंगे। हम अभी इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते कि यह घटना कैसे हुई, क्योंकि अभी इसकी जांच हो रही है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मुद्रास्फीति को नियंत्रित करना प्राथमिकता