• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Kamla Mills compound Mumbai, BMC
Written By
Last Updated : शनिवार, 30 दिसंबर 2017 (23:11 IST)

आग के बाद जागी बीएमसी, तोड़े कमला मिल्स के अवैध निर्माण

आग के बाद जागी बीएमसी, तोड़े कमला मिल्स के अवैध निर्माण - Kamla Mills compound Mumbai, BMC
कमला मिल्स कंपाउंड में लगी भीषण आग में 14 लोगों की मौत हो गई। मुंबई पुलिस ने सभी आरोपियों के लिए लुकआउट नोटिस जारी किया है। सभी आरोपियों पर गैरइरादतन हत्या के साथ-साथ आईपीसी की और भी कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। इधर बीएमसी भी हरकत में आ गई है।
कमला मिल्‍स हादसे के बाद बीएमसी हरकत में आ गई है। बीएमसी ने 25 टीम बनाकर अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। मुंबई के लोअर परेल में रघुवंशी मिल कंपाउंड में हुए अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की है। यहां अवैध निर्माण को गिराया गया, वहीं एक टीम ने कमला मिल्‍स कंपाउंड में हुए अवैध निर्माण पर हथौड़ा चलाया।  
मुंबई से नितिन भंडारी ने बताया कि ग्रैंड मामास और प्रवास रेस्टोरेंट को बीएमसी द्वारा तोड़ा गया। अगले दो दिनों में 150 रेस्टोरेंट को तोड़ा जाएगा। इसके अलावा हुक्का बार पर भी कार्रवाई की जाएगी। कंपाउंड के छज्जों को भी तोड़ा जाएगा।