गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. dalit killed for water
Written By
Last Updated :नोएडा , शनिवार, 17 जून 2017 (14:47 IST)

दलित ने मांगा पानी, बदले में मिली मौत

दलित ने मांगा पानी, बदले में मिली मौत - dalit killed for water
नोएडा। एक सनसनीखेज घटनाक्रम में एक दलित शराबी को पानी मांगना खासा महंगा पड़ गया। इस बात पर विवाद इस कदर बढ़ गया कि दो लोगों ने पीट पीटकर उसकी जान ले ली। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। 
 
थाना बादलपुर के थानाप्रभारी कृष्ण कुमार राणा ने बताया कि थाना पुलिस ने एक सूचना के आधार पर उदयवीर पुत्र किन्नू व विजेंद्र पुत्र धनपाल को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके खिलाफ ग्राम कचेड़ा के रहने वाले दलित व्यक्ति सुशील की 12 जून को मार पिटाई कर हत्या करने का मुकदमा दर्ज था।
 
थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि घटना वाले दिन दलित व्यक्ति शराब के नशे में था। वह इनके घर पर पीने के लिए पानी मांगने आया जब इन्होंने पानी देने से इंकार कर दिया तो उसने आरोपियों के साथ गाली-गलौच की।
 
इस पर दोनों ने उसे जमकर पीट दिया। गंभीर हालत में उसे दिल्ली के लोक नायक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। (भाषा)