• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. crime news
Written By
Last Updated :बालुरघाट , गुरुवार, 10 सितम्बर 2015 (08:18 IST)

नर्स ने काटा दस दिन के बच्चे का अंगूठा!

नर्स ने काटा दस दिन के बच्चे का अंगूठा! - crime news
बालुरघाट। पश्चिम बंगाल के दक्षिण-दिनाजपुर जिले के एक अस्पताल में हुई एक दिल दहला देने वाली घटना में नर्स ने सैलिन ट्यूब हटाते समय दस दिन के एक बच्चे का अंगूठा ही काट लिया। पुलिस ने नर्स को गिरफ्तार कर लिया है।
 
बालुरघाट पुलिस थाने के आईसी विपुल बनर्जी ने कहा कि आरोपी नर्स का नाम रेखा सरकार है जिसे एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया जहां पुलिस ने उसके पांच दिन की पुलिस रिमांड की मांग की।
 
इस साल 12 जुलाई को सैलिन ट्यूब हटाते समय कथित तौर पर कैंची से दस दिन के बच्चे का बायां अंगूठा कट गया था। कटा हुआ अंगूठा कूड़े के डिब्बे से मिला था और उसे नवजात की हथेली में जोड़ा नहीं जा सका क्योंकि सिलीगुड़ी से 300 किलोमीटर की दूरी पर स्थित रेफरल अस्पताल में कोई प्लॉस्टिक सर्जन नहीं था। (भाषा)