गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. CM Yogi Aditynath in Hajratgunj police station
Written By अवनीश कुमार
Last Updated :लखनऊ , गुरुवार, 23 मार्च 2017 (14:43 IST)

पुलिस थाने में मुख्यमंत्री योगी, मचा हड़कप...

पुलिस थाने में मुख्यमंत्री योगी, मचा हड़कप... - CM Yogi Aditynath in Hajratgunj police station
लखनऊ। लखनऊ के हजरतगंज थाने के पुलिस कर्मी उस समय स्तब्ध रह गए जब प्रदेश के प्रशासनिक तंत्र के पेंच कसने में जुटे उत्तरप्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ अचानक थाने पहुंच गए। मुख्यमंत्री के अचानक पहुंचने से वहां हड़कंप मच गया। उनके साथ पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद और लखनऊ की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजिल सैनी भी मौजूद थीं।
 
आदित्यनाथ ने संवाददाताओं से कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज हो, इसलिये पुलिस का मनोबल कैसा है, यह जानने के लिये मैंने हजरतगंज कोतवाली का दौरा किया है। इसके अलावा पुलिसिंग को बेहतर करने के लिये और कौन-कौन से प्रभावी कार्य हो सकते हैं, यह जानने के लिए मैंने निरीक्षण किया है। यह कोई पहला निरीक्षण नहीं है। आगे भी ऐसे निरीक्षण होंगे। हम उत्तर प्रदेश की जनता के हित में कोई कदम उठाने में नहीं हिचकेंगे।
 
इस बीच, पुलिस महानिदेशक ने बताया कि अपने दौरे के दौरान आदित्यनाथ ने अपराध शाखा और साइबर प्रकोष्ठ का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों और कर्मचारियों को समय से दफ्तर आने की ताकीद की। साथ ही उन्होंने अपराध शाखा के बारे में तथा पुलिस की आवश्यकताओं के बारे में बहुत गहन जानकारी ली।

उन्होंने थाने के अंदर की व्यवस्था को देख थोड़ी सी नाराजगी भी व्यक्त की। उन्होंने वहां मौजूद कोतवाल व कर्मचारियों से पूछा कि शिकायत लेकर यहां जो शिकायतकर्ता आते हैं उनके साथ आपका रवैया कैसा होता है? जवाब मिला बस यही था कि सर हम बहुत अच्छे से पेश आते हैं।
 
फिर भी उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शिकायतकर्ता की शिकायत का निस्तारण अगर जल्द से जल्द नहीं किया जाता है तो मैं उसे पर निश्चित रूप से कार्रवाई करूंगा। वह यही नहीं रुके उन्होंने पुलिस वालों को टाइम से आने वा थाने के अंदर स्वच्छता बनाए रखने की भी हिदायत दी।
 
 
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने बुधवार को एनेक्सी भवन का औचक निरीक्षण करके अधिकारियों को समय से दफ्तर आने की हिदायत के साथ खासतौर से स्वच्छता को लेकर विशेष निर्देश दिए थे।
 
आदित्यनाथ ने सभी अधिकारियों से कहा है कि वे स्वयं स्वच्छता का ध्यान रखें। पान, गुटखा इत्यादि खाकर परिसर में गंदगी ना करें। सरकारी कार्यो के चलन से प्लास्टिक को दूर करें। प्लास्टिक के सामान का भी कम से कम प्रयोग करें।