• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. CM kejriwal vote of confidence in delhi assembly
Written By
Last Modified: बुधवार, 29 मार्च 2023 (15:19 IST)

CM केजरीवाल ने विधानसभा में पेश किया विश्वास प्रस्ताव

CM केजरीवाल ने विधानसभा में पेश किया विश्वास प्रस्ताव - CM kejriwal vote of confidence in delhi assembly
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को सदन में बहुमत साबित करने के लिए विश्वास प्रस्ताव पेश किया और दावा किया कि विपक्षी सदस्य अविश्वास प्रस्ताव लाना चाहते थे लेकिन पर्याप्त विधायकों का समर्थन हासिल नहीं कर सके।
 
केजरीवाल ने विश्वास प्रस्ताव पेश करते हुए कहा कि हमें पता चला कि विपक्षी सदस्य हमारे खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाना चाहते हैं। अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए सदन के 20 प्रतिशत सदस्यों के हस्ताक्षर की जरूरत होती है। दिल्ली विधानसभा में 70 सदस्य हैं यानी 14 सदस्यों के हस्ताक्षर की जरूरत है।
 
मुख्यमंत्री ने दावा किया कि विपक्षी सदस्य 14 विधायकों का समर्थन हासिल नहीं कर पाए। उन्होंने, उन्हें धमकाया, प्रलोभन दिया, लेकिन कुछ काम नहीं आया। फिर उन्होंने यह विचार छोड़ दिया।
 
केजरीवाल ने कहा कि इसके जवाब में, मैं विश्वास प्रस्ताव पेश कर रहा हूं। मुख्यमंत्री ने विपक्षी दलों के विधायकों से इसमें हिस्सा लेने और अपने मु्द्दे उठाने को भी कहा।
ये भी पढ़ें
Salary of MP in India: भारत में सांसद को कितना मिलता है वेतन?