शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Child, neighbor, monkey, neighbor
Written By
Last Modified: बुधवार, 28 सितम्बर 2016 (14:56 IST)

डेढ़ माह की बच्ची को उठा ले गया बंदर

Child
मथुरा। जिले में एक घर के अंदर पालने में सो रही डेढ़ माह की बच्ची को एक बंदर उठा ले गया। लोगों के शोर मचाने पर उसने बच्ची को पड़ोसी की छत पर फेंक दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। 
थाना हाईवे की सुंदरवन कॉलोनी निवासी दिनेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को वह काम पर गया था तथा उसकी पत्नी बच्ची को कमरे में पालने में सुलाकर घर के काम निपटा रही थी। तभी छत पर बैठा बंदर कब घर में घुसकर बच्ची को उठा ले गया, पता ही नहीं चला।
 
उन्होंने बताया कि झटके लगने पर बच्ची जाग गई और रोने लगी। इस बीच उसकी पत्नी और पड़ोसियों ने शोर मचाया तो बंदर बच्ची को पड़ोसी की छत पर फेंककर भाग गया।
 
कुमार ने बताया कि बच्ची बेहोश हो गई और उसके सिर में गंभीर चोट आई है। उसे नयति सुपर मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां देर रात उसका ऑपरेशन किया गया। चिकित्सकों ने 72 घंटे से पहले उसकी स्थिति के बारे में कुछ बता पाने में असमर्थता प्रकट की है। बच्ची की हालत स्थिर बनी हुई है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
क्या गांधीजी अब वापस आएंगे?