• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Chhattisgarh schools say tablets given by government show obscene photos
Written By
Last Modified: रायपुर , शुक्रवार, 3 अगस्त 2018 (07:16 IST)

हाजिरी वाले टैबलेट में दिख रही हैं अश्लील तस्वीरें, स्कूलों की शिकायत

हाजिरी वाले टैबलेट में दिख रही हैं अश्लील तस्वीरें, स्कूलों की शिकायत - Chhattisgarh schools say tablets given by government show obscene photos
रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई सरकारी स्कूलों ने शिकायत की है कि शिक्षकों और छात्रों की बायो-मैट्रिक उपस्थिति दर्ज करने के लिए उपलब्ध कराए गए कम्प्यूटर टैबलेट की स्क्रीन पर अश्लील तस्वीरें दिखाई दे रही हैं।
 
एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि समस्या को सुलझाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।
 
विशेष रूप से दुर्ग, सरगुजा और बस्तर जिलों के स्कूलों के शिक्षकों ने शिकायत की है कि उपस्थिति दर्ज करने और स्कूल संबंधी क्रियाकलापों के संबंध में सूचनाएं अपडेट करने के लिए दिए गए टैबलेट की स्क्रीन पर अश्लील तस्वीरें दिख रही हैं।
 
आईटी विभाग के परियेाजना प्रबंधक नीलेश सोनी ने कहा, 'टैबलेट में इंटरनेट कनेक्शन है। इसलिए पहली नजर में ऐसा लगता है कि किसी ने कुछ एप्लीकेशन देखते या डाउनलोड करते वक्त अश्लील तस्वीरों वाले किसी स्पैम मैसेज पर क्लिक कर दिया होगा।' (भाषा) 
ये भी पढ़ें
भारी बारिश से गिरा चीन की दीवार का नया हिस्सा, जानिए क्या है कारण