शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Checked whatsapp massage, wife cuts fingure
Written By
Last Modified: बुधवार, 18 मई 2016 (14:12 IST)

व्हाट्सएप मैसेज चेक किए तो पत्नी ने काट दी उंगलियां!

व्हाट्सएप मैसेज चेक किए तो पत्नी ने काट दी उंगलियां! - Checked whatsapp massage, wife cuts fingure
इस समय सोशल मीडिया पर ऐसे कारनामे हो रहे हैं जिन्हें सुनकर पैरों तले जमीन खिसक जाए। बंगलुरू में सोशल मीडिया से जुड़ा एक ऐसा ही अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। एक औरत ने अपने पति की उंगलियों को चाकू से इसलिए काट डाला क्योंकि उसके पति ने उसका फोन छीन मैसेज की जांच करनी शुरू कर दी थी। 
 
इस खतरनाक हमले के बाद पति और पत्नी दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में पुलिस ने दोनों के माता-पिता को तलब कर मामले को सुलझाने की कोशिश की है। एक स्थानीय अखबार के अनुसार यह घटना 4 मई की है। 
 
यह मामला सुर्खियों में तब आया जब पति ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराते हुए अपनी पत्नी से खुद की सुरक्षा की मांग की। चंद्रप्रकाश नामक इस व्यक्ति के दाहिने हाथ की उंगलियों में गंभीर चोट के निशान हैं। 
 
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच चल रही है। मामले की जांच कर रहे अधिकारी बताते हैं कि चंद्रप्रकाश काफी डरा हुआ है। पति-पत्नी ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और हम उनसे घटना के बारे में पूछताछ कर रहे हैं। वैसे यह एक घरेलू मामला है और हमने उनके माता पिता को बुलाया है ताकि इस विवाद को शांति से हल किया जा सके। हालांकि पति ने पुलिस से अपने लिए चौबीसों घंटे सुरक्षा मुहैया कराए जाने की मांग की है। 
 
ये भी पढ़ें
मालदा में कांग्रेस नेता की हत्या