रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Chargesheet against Dawood Ibrahim
Written By
Last Modified: ठाणे , शनिवार, 30 जून 2018 (14:21 IST)

दाऊद, इकबाल कास्कर और अनीस इब्राहिम के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल

दाऊद, इकबाल कास्कर और अनीस इब्राहिम के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल - Chargesheet against Dawood Ibrahim
ठाणे। जबरन वसूली के एक मामले में पुलिस ने भगोड़े डॉन दाऊद इब्राहिम और उसके भाई इकबाल कास्कर और अनीस इब्राहीम के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल किया है। पिछले वर्ष एक बिल्डर ने इस बाबत शिकायत दर्ज करवाई थी। 
 
ठाणे पुलिस के जबरन वसूली निरोध प्रकोष्ठ (एईसी) के एक वरिष्ठ निरीक्षक ने बताया, 'गुरुवार को जिला अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया गया।'
 
पिछले वर्ष अक्टूबर में पुलिस ने बिल्डर की शिकायत पर इकबाल कास्कर और दाऊद के गिरोह के सदस्यों के खिलाफ जबरन वसूली का मामला दर्ज किया था। 
 
बिल्डर ने शिकायत में कहा था कि गोराई इलाके में 38 एकड़ की जमीन के सौदे को लेकर कास्कर ने उसे धमकी दी और तीन करोड़ रुपए जबरन वसूले। 
 
पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान इस मामले में दाऊद और अनीस की भूमिका भी सामने आई। जिसके बाद उन दोनों को भी मामले में वांछित दिखाया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हजारों पन्नों के आरोप पत्र में आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य हैं। 
 
ठाणे पुलिस के एईसी ने इकबाल कास्कर और उसके दो साथियों को पिछले वर्ष सितंबर में जबरन वसूली के अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया था। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
ट्रंप ने कहा, डब्ल्यूटीओ से अलग नहीं होगा अमेरिका