मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Case against former Chief Minister Raman Singh's son in law
Written By
Last Modified: शनिवार, 16 मार्च 2019 (09:59 IST)

मुश्किल में भाजपा नेता रमनसिंह के दामाद, जानिए क्‍या है मामला...

Former Chief Minister Raman Singh's son in law
रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के दामाद के खिलाफ शुक्रवार को 50 करोड़ रुपए की कथित वित्तीय अनियमितता के सिलसिले में मामला दर्ज किया गया।

पुलिस ने बताया कि सिंह के दामाद पुनीत गुप्ता पर आरोप है कि सरकारी डीकेएस अस्पताल के अधीक्षक पद पर रहते हुए उन्होंने 50 करोड़ रुपए की कथित वित्तीय अनियमितता की है।

रायपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि डीकेएस अस्पताल के अधीक्षक कमल किशोर सहारे की शिकायत के आधार पर गुप्ता के खिलाफ ठगी और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।

शिकायत में सहारे ने आरोप लगाया है कि अपने कार्यकाल में गुप्ता ने 50 करोड़ रुपए की कथित वित्तीय अनियमितता की।
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया के साथ युद्ध अभ्यास करेगा भारत, ये 6 देश भी होंगे शामिल...