• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. BS Yediyurappa, stock market, Karnataka government
Written By
Last Modified: गुरुवार, 17 मई 2018 (11:37 IST)

येदियुरप्पा बने कर्नाटक के मुख्यमंत्री, शेयर बाजार में गिरावट

येदियुरप्पा बने कर्नाटक के मुख्यमंत्री, शेयर बाजार में गिरावट - BS Yediyurappa, stock market, Karnataka government
मुंबई। भाजपा नेता बीएस येद्दियुरप्पा के कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने का असर घरेलू शेयर बाजार पर भी देखने को मिला। शुरुआती कारोबार में गुरुवार को सेंसेक्स बढ़त के साथ खुलने के बाद वापस लाल निशान पर आ गया।


बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक शुरुआती कारोबार में 122.13 अंक चढ़कर 35,510.01 अंक पर पहुंच गया। हालांकि जल्द ही सेंसेक्स 77.23 अंक यानी 0.22 प्रतिशत गिरकर 35,310.65 अंक पर आ गया। पिछले दो कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 168.83 अंक गिरा। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में बढ़त के बाद गिर गया।

निफ्टी 21.35 अंक यानी 0.20 प्रतिशत गिरकर 10,719.75 अंक पर आ गया। अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने कल 229.06 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे जबकि विदेशी निवेशकों ने 699.22 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।

एशियाई बाजारों में, जापान का निक्केई 0.44 प्रतिशत और हांगकांग का हेंग सेंग सूचकांक शुरुआती कारोबार में 0.01 प्रतिशत चढ़ा, जबकि शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.35 प्रतिशत गिरा। अमेरिका का डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज कल कारोबार की समाप्ति तक 0.25 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। (भाषा)
ये भी पढ़ें
खतरे में है खजुराहो का मतंगेश्वर महादेव मंदिर, 10वीं सदी के प्राचीन मंदिर अब भगवान भरोसे..