बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. bomb threats in jaipur hospitals
Last Modified: रविवार, 18 अगस्त 2024 (14:04 IST)

ई मेल के जरिए बम की धमकी, जयपुर के अस्पतालों में हड़कंप

jaipur
bomb threat in rajasthan hospitals : राजस्थान के जयपुर के कई अस्पतालों को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली है। ईमेल भेजने वाले ने दावा किया है कि अस्पताल के बिस्तरों के नीचे और स्नानागार में बम रखे गए हैं। ALSO READ: Udaipur Violence : उदयपुर में आज भी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद, स्‍कूलों में अवकाश
 
जयपुर पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ ने कहा कि अभी तक चार अस्पतालों ने इस तरह का ईमेल मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि और भी कई अस्पतालों को इस प्रकार का ईमेल मिलने की आशंका है। अन्य अस्पताल ईमेल देखने के बाद इस बात की पुष्टि करेंगे।
 
जोसेफ ने कहा कि इससे पहले जयपुर हवाई अड्डे और विद्यालयों में भी बम होने की इस तरह की धमकियां मिली थीं।
 
अस्पतालों को मिले ई-मेल में लिखा है, 'मैंने अस्पताल की इमारत में बम रखा है। बम अस्पताल के बिस्तरों के नीचे और स्नानागारों के अंदर छिपाए गए हैं। अस्पताल के अंदर मौजूद हर व्यक्ति मारा जाएगा या उसके अंग कट जाएंगे। आप में से कोई भी बच नहीं पाएगा।'
 
ईमेल में लिखा है कि आप खून से लथपथ हो जाएंगे। आप सभी केवल मौत के हकदार हैं। इस नरसंहार के पीछे आतंकवादी ‘चिंग और कल्टिस्ट’ का हाथ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए आवश्यक कदम उठा रही है।
ये भी पढ़ें
Kolkata rape murder case : पूर्व प्राचार्य पर कसा CBI का शिकंजा, कॉल डिटेल और चैट पर नजर