शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Sudhir Gupta
Written By
Last Updated : सोमवार, 12 जुलाई 2021 (14:43 IST)

BJP सांसद का बयान, भारत में जनसंख्या असंतुलित करने में आमिर खान जैसे लोगों का हाथ

BJP सांसद का बयान, भारत में जनसंख्या असंतुलित करने में आमिर खान जैसे लोगों का हाथ | Sudhir Gupta
मंदसौर। उत्तरप्रदेश की योगी सरकार नई जनसंख्या नीति जारी कर दी है। नई नीति पर लोगों से सुझाव मांगे गए हैं। इस बीच नेताओं के बयान पर इस मुद्दे पर लगातार आ रहे हैं। नया नाम मंदसौर से भाजपा के सांसद सुधीर गुप्ता का जुड़ा है। उन्होंने कहा कि भारत में जनसंख्या असंतुलित करने में हीरो आमिर खान जैसे लोगों का हाथ है। यह इस देश का दुर्भाग्य है।

 
गुप्ता ने कहा कि बहुत ही स्पष्ट है कि आखिरकार हमें एक न एक दिन तो विचार करना पड़ेगा, मैंने कई बार देखा कि 1 इंच की भूमि भारत की बढ़ी नहीं है और आबादी 140 करोड़ तक पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि भारत के परिप्रेक्ष्य में देखें तो आमिर खान हैं। उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता अपने 2 बच्चों के साथ व दूसरी पत्नी किरण राव अपने बच्चे के साथ कहां भटकेगी? उसकी चिंता नहीं लेकिन अमीर तीसरी की खोज में जुट गए हैं।
ये भी पढ़ें
नितिन गडकरी का बयान, पेट्रोल महंगा होने से जनता है नाराज