जुगाड़ नाव में सवार भाजपा सांसद उफनती नदी में गिरे, बाल-बाल बचे
पटना। भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव अपने संसदीय क्षेत्र के बाढ़ग्रस्त इलाके में जाते समय बुधवार रात नदी में गिर गए। पानी में गिरते ही भाजपा सांसद बेहोश हो गए। किसी तरह स्थानीय लोगों ने उन्हें बाहर निकाला।
यह घटना पटना ग्रामीण के धनरुआ क्षेत्र की है जो यादव के संसदीय क्षेत्र पाटलिपुत्र में आता है। वह लगातार दूसरी बार यहां से सांसद निर्वाचित हुए हैं।
यादव बांस पर टायर बांधकर बनाई गई 'जुगाड़ नाव’ पर सवार थे। दरअसल नावों की अनुपलब्धता की वजह से उन्होंने ऐसा किया। वह अपने समर्थकों के साथ धरधा नदी पार करने की कोशिश में थे। नदी का तट छोड़ते ही कुछ गज की दूरी पर यह नाव पलट गई और सांसद समेत सभी लोग पानी में गिर गए।
तट पर खड़े लोगों ने इसके बाद सांसद को पानी से बाहर निकाला। सांसद कुछ सेकेंड तक बेहोश रहे और बाद में लोगों ने अपने गमछे से उन्हें हवा दी जिसके बाद वह होश में आए।
उल्लेखनीय है कि बिहार में पिछले दिनों हुई भारी बारिश से गंगा समेत 9 नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर रहने से जहां 15 जिले बाढ़ की चपेट में है वहीं इस दौरान मृतकों की संख्या बढ़कर 55 हो गई है।