एमसीडी चुनाव में भाजपा मार सकती है बाजी !
नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश के चुनाव के बाद अब नजरें 23 अप्रैल को दिल्ली में होने जा रहे एमसीडी चुनावों पर हैं। जहां सभी दल इस चुनाव में प्रचार में जुटे हुए हैं, वहीं भाजपा के लिए अच्छी खबर आ रही है। एमसीडी चुनाव में भाजपा बाजी मार सकती है।
खबररिया चैनल एबीपी न्यूज और सी वोटर सर्वे के अनुसार दिल्ली एमसीडी चुनाव में भाजपा को 36 प्रतिशत मतदाताओं का समर्थन मिल सकता है और आम आदमी पार्टी 26 प्रतिशत वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रह सकती है। कांग्रेस 17 प्रतिशत वोटों के साथ तीसरे नंबर पर खिसकती दिखाई दे रही है।
सर्वे में सभी 272 वॉर्डों में 6,213 वोटरों से अप्रैल के पहले और दूसरे हफ्ते में बात की गई थी। चुनाव के नतीजे 25 अप्रैल आएंगे। इस सर्वे में सामने आया कि दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति लहर दिख रही है। नरेन्द्र मोदी से करीब 80 प्रतिशत दिल्ली संतुष्ट है। ईस्ट दिल्ली सर्वे में सामने आया कि केजरीवाल सरकार के प्रति काफी नाराजगी दिख रही है। बाकी जगहों में करीब 50 प्रतिशत खुश हैं तो इतने ही असंतुष्ट भी दिख रहे हैं।