• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Bhikari Hyderabad Bhikshavatna
Written By
Last Updated :हैदराबाद , मंगलवार, 14 नवंबर 2017 (13:14 IST)

भिखारियों की जानकारी देने पर मिलेगा 500 रुपए का इनाम

भिखारियों की जानकारी देने पर मिलेगा 500 रुपए का इनाम - Bhikari Hyderabad Bhikshavatna
हैदराबाद। हैदराबाद को भिक्षावृत्ति से मुक्त शहर घोषित करने के प्रयासों के तहत तेलंगाना कारागार विभाग भिखारियों की पहचान करने वालों को 25 दिसंबर से 500 रुपए का इनाम देना शुरू करेगा।
 
हैदराबाद पुलिस 7 जनवरी 2018 तक शहर की सड़कों पर भीख मांगने पर रोक लगा चुकी है। पुलिस का कहना है कि इससे वाहनों और पैदल यात्रियों के लिए परेशानी पैदा होती है। राज्य सुधार प्रशासन संस्थान के उप प्राचार्य एम संपत ने यहां कहा कि शहर के नागरिक भीख मांग रहे किसी भी व्यक्ति के बारे में कारागार नियंत्रण कक्ष में रिपोर्ट कर सकते हैं। 
 
25 दिसंबर से कारावास विभाग हैदराबाद में भिक्षुकों की पहचान करने वाले और इस बारे में अधिकारियों को सूचित करने वाले को 500 रुपये का इनाम देगा। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
चीन की चालबाजियों पर अंकुश लगाएंगे मोदी के ये चार बाहुबली...